पीडीएफ कैसे बनाये? (PDF Kaise Banate Hai) – PDF Kaise Banate Hai

PDF Kaise Banaye: आप सभी ने पीडीएफ फाइल के बारे में जरूर सुना होगा। इसका उपयोग इन दिनों खूब हो रहा है। इसलिए कभी-कभी पीडीएफ बनाने की जरूरत पड़ ही जाती है।

यह फ़ाइल फॉर्मेट ऑनलाइन शेयरिंग में बहुत लोकप्रिय है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें टेक्स्ट और इमेज होने के बावजूद यह फाइल हल्की होती है, किसी भी डिवाइस पर खुल जाती है, साथ ही इसकी क्वालिटी भी वैसे ही रहती है।

इसमें एडिट का ऑप्शन न होने की वजह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। लेकिन कई बार लोगों के लिए परेशानी तब शुरू हो जाती है जब उनसे पीडीएफ फाइल बनाकर शेयर करने को कहा जाता है। क्योकि बहुत से लोगो को अभी भी पीडीएफ बनाना नहीं आता है।

इसलिए लोगो की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने यह लेख लिखा है। इस लेख में आप जानेगे की पीडीएफ क्या है, पीडीएफ कैसे बनाते हैं। इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे।

तो चलिए शुरू करते है और जानते है की पीडीएफ फाइल कैसे कैसे बनाते हैं (PDF File Kaise Banate Hain) –

पीडीएफ क्या है? (What Is PDF In Hindi)

पीडीएफ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है। यह फ़ाइल का फॉर्मेट होता है। जैसे वीडियो के लिए .MP4, इमेज के लिए .JPG, .PNG । इसी तरह PDF फाइल के लिए .PDF है। पीडीएफ को सबसे पहले अडोबी सॉफ्टवेयर कंपनी ने बनाया था।

पीडीएफ को कंप्यूटर, मोबाइल या टैबलेट किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में खोला जा सकता है। पीडीएफ अपनी विशेषता के कारण यह बहुत जल्दी चलन में आ गया।

हम किसी भी टेक्स्ट या इमेज फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करके सेव कर सकते हैं। इस फॉर्मेट को ईमेल, व्हाट्सऐप आदि के जरिए कहीं भी शेयर करना बेहद आसान है।

बहुत सारी इमेजेज और बड़े डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करके आसानी से किसी को भी भेजा जा सकता है। पीडीएफ में बदलने के बाद इसकी साइज छोटी हो जाती है।

इसके अलावा जरूरी दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर आप इसे गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या वनड्राइव जैसे ऑनलाइन स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।

पीडीएफ कैसे बनाते हैं? (PDF Kaise Banate Hai)

पीडीएफ बनाने के लिए आपको केमस्कैनर (Camscanner) नाम के एक ऐप की जरूरत पड़ेगी। यह ऐप आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल और ओपन करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. ऐप को ओपन करने पर इसका इंटरफेस दिखाई देगा। लेकिन आपको इसे बाईं ओर स्वाइप करना है।

2. अब यहां यूज नाउ (Use Now) पर क्लिक करें।

3. इसके बाद नीचे कोने में दिए गए कैमरा के आइकन पर क्लिक करें।

4. अब इम्पोर्ट पर क्लिक करें। आप चाहें तो किसी डॉक्यूमेंट की फोटो खीच कर उसका पीडीएफ बना सकते हैं या इमेज के अलावा किसी दूसरी फाइल का पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो इम्पोर्ट फाइल्स पर क्लिक करें। अगर आप वहां दिए गए इमेज टू टेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आप किसी भी फोटो को टेक्स्ट (हैंडराइटिंग या स्केच) के रूप में पीडीएफ बना सकते हैं।

5. इम्पोर्ट या इम्पोर्ट फाइल्स पर क्लिक करने के बाद फाइल्स या इमेजेज को चुनें।

6. इसके बाद ऊपर इम्पोर्ट पर क्लिक करें।

7. अब ऊपर दिए गए पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें।

8. इसके बाद कुछ सेकेंड में आपकी पीडीएफ फाइल बन जाएगी। अब आप इसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये? (Application Se PDF Kaise Banaye)

  • सबसे पहले पीडीएफ क्रिएटर एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
  • इसके बाद पीडीएफ फाइल एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • फिर उस फाइल को अपलोड करें जिसे आप मोबाइल गैलरी से पीडीएफ फाइल में बदलना चाहते हैं।
  • इसके बाद क्रिएट पीडीएफ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरह मोबाइल एप से आसानी से पीडीएफ फाइल बनाई जा सकती है।

ऑनलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाये? (Online PDF File Kaise Banaye Mobile Me)

यदि आपको उपरोक्त तरीके में कोई समस्या आ रही है या वह तरीका आपको पसंद नहीं है तो आप ऑनलाइन पीडीएफ भी बना सकते हैं। अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से ऑनलाइन बनाई जा सकती है।

  • सबसे पहले पीडीएफ कन्वर्टर वेबसाइट खोलें।
  • इसके बाद पीडीएफ फाइल चुनें विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस भी फाइल को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • फाइल सेलेक्ट करने के बाद Convert To PDF ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल बन जाने के बाद पीडीएफ डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
  • इस तरह किसी भी फाइल को ऑनलाइन पीडीएफ फाइल में बदला जा सकता है।

SMALLPDF.COM वेबसाइट से ऑनलाइन पीडीएफ बनाये

ऐसी ही एक लोकप्रिय साइट है SMALLPDF.COM। इस साइट पर जाने पर आपको कई सारे टूल्स फ्री में मिल जाएंगे। इससे आप कंप्यूटर या लैपटॉप में भी पीडीएफ बना सकते हैं।

इस साइट में आप पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं। अवांछित पृष्ठों को हटा सकते हैं, कंप्रेस कर सकते हैं और फोटो, वर्ड डॉक्यूमेंट, एक्सेल शीट इत्यादि को पीडीएफ में परिवर्तित कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी पीडीएफ फाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं, यानी उसमें पासवर्ड डाल सकते हैं। ताकि वह सुरक्षित रहे। साथ ही किसी भी पीडीएफ को एक्सेल, वर्ड डॉक्यूमेंट या फोटो में भी बदला जा सकता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन पीडीएफ बनाना चाहते है तो SMALLPDF.COM पर विजिट कर सकते है।

FreePDFConvert.COM वेबसाइट से ऑनलाइन पीडीएफ बनाये

  • सबसे पहले FreePDFConvert.COM वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको चूज फाइल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी गैलरी खुल जाएगी, उसमें से आपको वह फाइल चुननी है, जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।
  • अब पीडीएफ जनरेट होने में कुछ सेकंड का समय लगता है, आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
  • अब यह वेबसाइट आपकी फाइल की पीडीएफ बनाएगी, इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर लें।

यह भी एक सुरक्षित तरीका है, इसमें आपको किसी भी प्रकार की पीडीएफ बनाने के लिए किसी भी एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करना पड़ता है। इसमें आप बिना किसी एप्लीकेशन के बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइल बना पाएंगे।

गूगल ड्राइव से पीडीएफ कैसे बनाये? (Google Drive Se PDF Kaise Banaye)

आज के स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव ऐप इन-बिल्ट होता है। इसलिए इस ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन स्टोरेज के लिए किया जाता है, लेकिन आप इससे पीडीएफ भी बना सकते हैं, जो काफी आसान भी है। गूगल ड्राइव से पीडीएफ बनाने के लिए आपको बस ऐप को ओपन करना है और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • ओपन करने के बाद + आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्कैन पर क्लिक करें।
  • अब जिस डॉक्यूमेंट की पीडीएफ बनानी है उसकी फोटो लें।
  • इसके बाद आप चाहें तो इसे क्रॉप कर सकते हैं और इसे सही आकार दे सकते हैं, इसके रंग का चयन कर सकते हैं और यदि आप और पेज जोड़ना चाहते हैं तो + आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेव पर क्लिक करें।
  • अब नाम बदलें और फिर सेव पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वह फाइल पीडीएफ के रूप में अपलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • अपलोड होने के बाद आप तीन डॉट पर क्लिक करके इसे डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये? (Whatsapp Se PDF File Kaise Banaye)

व्हाट्सएप से पीडीएफ बनाने के दो तरीके हैं। एक तो आप कैमस्कैनर में स्क्रीनशॉट लेकर पीडीएफ बना सकते हैं। दूसरा अगर आप व्हाट्सएप्प में ही कोई चैट ओपन करते हैं तो तीन डॉट पर क्लिक करके More पर क्लिक करें, फिर वहां Export Chat का ऑप्शन रहता है, उस पर क्लिक करें।

इसके बाद बिना मीडिया (Without Media) के सिलेक्ट करें और जीमेल को सिलेक्ट करें। अब उसे अपनी जीमेल आईडी पर सेंड करना है। अब आपको जो ईमेल प्राप्त हुआ है, उसमें अटैचमेंट में एक txt फाइल होगी, उसे डाउनलोड करें।

इसके बाद आपको WPS ऑफिस नाम के ऐप की जरूरत पड़ेगी। यह ऐप आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा। उसे डाऊनलोड कर लें।

इसके बाद फाइल मैनेजर में जाकर उस txt फाइल को ओपन करें। जब आप ओपन करेंगे तो Open With का ऑप्शन आएगा। वहां WPS ऑफिस सेलेक्ट करें। WPS ऑफिस में तीन डॉट पर क्लिक करें और Export to PDF को चुनें। इसके बाद आपकी व्हाट्सएप्प चैट एक पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगी।

फोटो का पीडीएफ कैसे बनाये? (Photo Ko PDF Kaise Banaye)

अगर आपके पास फोटो है या आप किसी फोटो का पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो वह भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए आप यह प्रक्रिया अपना सकते हैं इससे आप किसी भी फोटो का पीडीएफ बना सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Abode Acrobat Reader ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  • अब आपको इस ऐप को ओपन करना है। वहां आपको लेफ्ट में होम का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने स्कैन का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करके जिस फोटो का पीडीएफ बनाना है उसे स्कैन कर लें।
  • अगर आप गैलरी में रखे फोटो का पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो गैलरी पर क्लिक करके वहां से उस फोटो को सेलेक्ट कर लें जिसका पीडीएफ बनाना है।
  • अब यह ऐप उस फोटो का पीडीएफ बना देगा, उसके बाद अगर आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो सीधे किसी को भी शेयर कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका है किसी भी फोटो का पीडीएफ बनाने का।

टेक्स्ट को पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं? (Text Ko PDF Kaise Banaye)

अगर आपके पास कोई टेक्स्ट फाइल है। जिसे आप अच्छे से कस्टमाइज करके पीडीएफ फाइल पीडीएफ चाहते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से टेक्स्ट टू पीडीएफ कन्वर्टर (Text To PDF Converter) ऐप डाउनलोड करें।
  • अब ऐप को ओपन करें और क्रिएट पीडीएफ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पीडीएफ विद एडिटर पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ का शीर्षक दर्ज करें। और नीचे अपना टेक्स्ट टाइप करें (या टेक्स्ट फ़ाइल का टेक्स्ट पेस्ट करें) और टेक्स्ट को एडिट करें। अब प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद क्रिएट पीडीएफ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी पीडीएफ तैयार है।

अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा – Text To PDF Converter। और फिर आप पीडीएफ बना सकते है।

पीडीएफ फाइल को कैसे एडिट करें? (PDF File Ko Edit Kaise Kare)

  • पीडीएफ फाइल को संपादित करने के लिए PDFPRO.CO वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप जिस पीडीएफ फाइल को एडिट करना चाहते हैं उसे मोबाइल या कंप्यूटर की गैलरी से सेलेक्ट करें।
  • एक बार अपलोड होने के बाद फाइल को आसानी से एडिट किया जा सकता है।
  • आप जो भी एडिट करना चाहते हैं, उसे एडिट मोड में एडिट करें, फिर सेव करें।
  • अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करें।

फोटो को पीडीएफ फाइल कैसे बनाते है? (Photo Ko PDF File Kaise Banate Hai)

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि फोटो की पीडीएफ कैसे बनाएं। इसके लिए आप एबोड एक्रोबैट रीडर, कैमस्कैनर, स्मॉलपीडीएफ वेबसाइट, गूगल ड्राइव और डब्ल्यूपीएस ऑफिस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये? (Photo Ka PDF Kaise Banaye)

  • फोटो का पीडीएफ बनाने के लिए एबोड एक्रोबैट रीडर ऐप (Abode Acrobat Reader APP) डाउनलोड करें।
  • इसके बाद एबोड एक्रोबैट रीडर ऐप को ओपन करें।
  • ऐप में आपको स्कैन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप मोबाइल से पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
  • फिर फोटो की स्कैनिंग प्रक्रिया को पूरा होने दें।
  • प्रोसेस फोटो टू पीडीएफ हो जाने के बाद फोटो पीडीएफ में बदल जाएगी।
  • जिसे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – 

FAQs For PDF Kaise Banate Hain

ऑनलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाये?
ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से ऑनलाइन बनाई जा सकती है।

एप्प से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये?
इसके लिए आप पीडीएफ क्रिएटर एप्लिकेशन एप्प डाउनलोड कर सकते है।

वेबसाइट से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये?
ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध हैं। आप चाहे तो SMALLPDF.COM, FreePDFConvert.COM की मदद से भी पीडीएफ फाइल बना सकते है।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको अब पता चला गया होगा की पीडीएफ फाइल कैसे बनाते है और आप पीडीएफ फाइल बनाना सिख भी गए होंगे। इस लेख पीडीएफ फाइल कैसे बनाये में हमे आपसे उम्मीद है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

अगर आपको यह लेख पीडीएफ कैसे बनाये (PDF File Kaise Banate Hai) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment