एटीएम से पैसे कैसे निकाले 2024 – ATM Card Se Paise Kaise Nikale

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hai – आज के समय में बैंक से पैसा निकालने का सबसे आसान तरीका एटीएम मशीन है। एटीएम मशीन का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी बैंक खाते से आसानी से पैसा निकाल सकते हैं।

ऐसे कई लोग हैं जो पहली बार एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि एटीएम से पैसे कैसे निकलते है। अगर आप भी एटीएम से पैसे कैसे निकाले के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए हैं।

एटीएम कार्ड से पैसे निकालना बहुत ही आसान काम है, बस आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए, अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने बैंक में एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते हैं और एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहा जाता है, इसलिए दोनों नामों से आपको भ्रमित होने की जरुरत नहीं हों।

आज के इस लेख में हम आपको एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले के बारे में जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे।

तो आइये शुरू करते है और जानते है की एटीएम से पैसे कैसे निकालते है (ATM Se Paise Kaise Nikalte Hai) –

एटीएम क्या है? (ATM In Hindi)

एटीएम का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन होता है जिससे आप पैसे निकाल सकते हैं और अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं या फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

विभिन्न बैंक देश के विभिन्न भागों में कैश मशीन स्थापित करके अपनी एटीएम सेवाएं प्रदान करते हैं। आप किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं, भले ही आप उसी बैंक के खाताधारक हों या न हो ।

हालांकि एटीएम से पैसा निकालना मुफ्त है लेकिन कुछ बैंक इसके लिए चार्ज लेते हैं। बैंक आमतौर पर एक महीने में पहले 3 से 5 लेनदेन के लिए शुल्क नहीं लेते हैं, लेकिन एक बार जब आप फ्री लेनदेन की सीमा पार कर लेते हैं तो आपको मामूली चार्ज देना पड़ सकता है।

किसी भी एटीएम से पैसे कैसे निकाले (ATM Card Se Paise Kaise Nikale)

यंहा ध्यान दे एटीएम मशीन में टच स्क्रीन भी होती है और बटन भी। इसलिए आप चाहे तो बटन पर क्लिक करे या टच स्क्रीन पर। बटन एटीएम टच स्क्रीन के साइड तरफ होते है। इसलिए आप जैसे चाहे वैसे इन पर क्लीक कर सकते है।

किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए इन चरणों का पालन करे –

सबसे पहले अपने कार्ड को एटीएम मशीन में डालें और 2 सेकंड के बाद इसे निकाल ले। अगर कार्ड नहीं निकल रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ एटीएम मशीन में पैसे निकलने के बाद ही कार्ड निकलता है। ध्यान रहे – चिप वाला हिस्सा आगे की तरफ और ऊपर की तरफ हो।

एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 - ATM Card Se Paise Kaise Nikale 2023

एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद आपको अपनी भाषा चुननी होगी। आपको अपनी पसंद की भाषा के आगे वाले बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद एटीएम की स्क्रीन पर एंटर योर पिन दिखेगा। आपको अपना 4 अंको का एटीएम पिन कोड डालना है। एटीएम पिन डालने के बाद आपको प्लीज एंटर पिन के आगे वाले बटन पर क्लिक करना है।

पिन डालने के बाद जो स्क्रीन आपको दिखेगी उसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आपको एक विकल्प Withdrawal लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको इसके आगे वाले बटन पर क्लिक करना है।

विथड्राल पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन में आपको वह राशि दर्ज करनी होगी जो आप निकालना चाहते हैं। पैसे डालने के बाद आपको OK (Yes) के आगे वाले बटन पर क्लिक करना है।

ओके (यस) के बाद जो स्क्रीन दिखाई देगी, उसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको रसीद चाहिए, यानी आपको इस ट्रांजैक्शन की पर्ची चाहिए, हां या नहीं, अगर आपको पर्ची चाहिए तो हां पर क्लिक करें नहीं तो न पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें आप देखेंगे कि लेन-देन प्रगति (Transaction Being Proceed) पर है या आपकी लेन-देन की प्रक्रिया चालू है, कृपया प्रतीक्षा करें। इसके बाद आपका पैसा निकल जाएगा। अगर आपका एटीएम कार्ड मशीन में है तो पैसे निकालने के बाद अब आप इसे निकाल सकते हैं। इसके बाद कैंसिल बटन को जरूर दबाएं ताकि आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो सके।

एसबीआई एटीएम से कैसे निकाले पैसे (SBI ATM Card Se Paise Kaise Nikale)

एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा, आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, बस आपके खाते में बैलेंस होना चाहिए।

कुछ एटीएम मशीनों में टच स्क्रीन होती है, जिसके लिए आप स्क्रीन को टच करके विभिन्न विकल्पों का चयन कर सकते हैं लेकिन यंहा आपको बटन का उपयोग करना है। तो आइये एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं –

स्टेप 1 – मशीन में अपना एटीएम इन्सर्ट करे

सबसे पहले आपको स्क्रीन पर इन्सर्ट योर कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा इसलिए आपको एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है। कार्ड लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि गोल्डन चिप ऊपर की ओर और आगे की ओर हो जैसा कि इमेज में दिखाया गया है। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही आपको कार्ड निकालना है, इसलिए अभी के लिए कार्ड को वहीं छोड़ दें।

एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 - ATM Card Se Paise Kaise Nikale 2023

नोट – कुछ एटीएम मशीनों में कार्ड डालने के तुरंत बाद कार्ड को निकालना होता है और कुछ एटीएम मशीनों में लेन-देन पूरा होने के बाद ही कार्ड निकाला जा सकता है। इसलिए इस बात का ख़ास ख्याल रखे।

स्टेप 2 – भाषा का चयन करें और एक संख्या दर्ज करें

अब आपको अपनी भाषा चुननी है, आप जिस भाषा का चुनाव करना चाहते हैं उसके सामने वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद नई स्क्रीन में 10 से 99 के बीच कोई भी संख्या दर्ज करें और हां (Yes) विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – पिन दर्ज करें और बैंकिंग विकल्प चुनें

अब आपको अपना एटीएम पिन डालना है, फिर अगली स्क्रीन पर बैंकिंग (Banking) के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 – निकासी और खाता प्रकार चुनें

अब आपको विथड्रॉल के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और अगली स्क्रीन में अकाउंट टाइप के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

स्टेप 4 – अमाउंट दर्ज करें

अब आप जितनी राशि निकालना चाहते हैं, दर्ज करें, फिर Yes पर क्लिक करें। अब आपका लेन-देन संसाधित (प्रोसेस) किया जा रहा है।

स्टेप 6 – नीचे से पैसे निकालें और एटीएम कार्ड भी निकालें

अब आप पैसे निकाल सकते हैं और जब आप पैसे निकाल ले हैं उसके बाद एटीएम कार्ड भी निकाल ले।

नोट – एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बाद अपना एटीएम कार्ड मशीन से निकालना न भूलें।

तो इसी तरह आप अन्य बैंको के एटीएम से भी पैसे निकाल सकते है। एटीएम से पैसे निकालना बहुत ही आसान प्रक्रिया है।

एटीएम से पैसे निकालते वक्त इन बातों का रखे ध्यान

जब आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको सबसे जरूरी चीज यानी एटीएम पिन पर ध्यान देना चाहिए। जब आप मशीन में अपना एटीएम पिन डालते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके एटीएम पिन के बारे में किसी को पता न चले। अगर उस वक्त वहां कोई मौजूद हो तो आप उसे बाहर इंतजार करने के लिए कह सकते हैं।

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा कितनी है?

आरबीआई के नियमों के मुताबिक आप एक एटीएम से एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये निकाल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंकों को एटीएम लेनदेन के लिए चार्ज करने की अनुमति दी है। हालांकि, बैंक हर महीने एक सीमा तक एटीएम से मुफ्त लेनदेन की सुविधा देते हैं। लेकिन अगर आप महीने में 5 बार से ज्यादा एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसके लिए आपको चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें –

FAQs For ATM Card Se Paise Kaise Nikalte Hai

एटीएम कार्ड कितने दिनों में आता है?
एटीएम कार्ड आने में कम से कम 7 दिन का समय लगता है।

एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड कैसे डालें?
एटीएम कार्ड में गोल्डन चिप ऊपर की तरफ हो तब आप इसे अंदर डाल सकते है।

क्या किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है?
हाँ, आप किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है। जैसे अगर आपका एसबीआई बैंक में खाता है और आप यूको बैंक के एटीएम से पैसे निकालना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा क्या है?
आरबीआई के नियमों के मुताबिक आप एक दिन में एटीएम से अधिकतम 50,000 रुपये निकाल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंकों को एटीएम लेनदेन के लिए चार्ज करने की अनुमति दी है।

लेख के बारे में

उम्मीद है की आपको यह एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालते है (ATM Se Paise Kaise Nikalte Hai ) अच्छा लगा होगा। और एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है के बारे पता चल गया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

Leave a Comment