नाइस टू मीट यू का मतलब क्या होता है (Nice To Meet You Ka Matlab Kya Hota Hai)

Nice To Meet You Meaning In Hindi: जब हम किसी से मिलते हैं तो हमारे शब्दों से पता चलता है कि हम कैसे इंसान हैं और हम कैसा व्यवहार करते हैं। सभ्य तरीके से बात करने के कुछ नियम भी होते हैं। जैसे – किसी से कैसे बात करना है, उसका कैसा जवाब देना है आदि।

जब हमारा किसी से मेल मिलाप होता है तो आखिरी में नाइस टू मीट यू बोला जाता है, लेकिन क्या आप जानते है नाइस टू मीट यू का हिंदी में मतलब क्या होता है और नाइस टू मीट यू का रिप्लाई क्यों होता है, अगर नहीं तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है।

आज इस लेख में आप जानेंगे की नाइस टू मीट यू का मतलब क्या होता है और नाइस टू मीट यू का रिप्लाई क्या किया जाते है, तो आइये जानते है –

नाइस टू मीट यू का मतलब क्या होता है (Nice To Meet You Ka Matlab Kya Hota Hai)

नाइस टू मीट यू का मतलब होता है – आपसे मिलकर अच्छा लगा, तुमसे मिलकर अच्छा लगा।

नाइस टू मीट यू का रिप्लाई क्या होगा इन हिंदी (Nice To Meet You Ka Reply Kya Hoga)

अगर कोई आपको नाइस टू मीट यू कहे तो उसके रिप्लाई में आपको क्या कहना चाहिए, जिससे उनके सामने आपकी इमेज अच्छी बने। तो आइये जानते है नाइस टू मीट यू के रिप्लाई में आप क्या कह सकते है –

सेम हियर (Same Here)

नाइस टू मीट यू के लिए यह सबसे अच्छे और सबसे आम उत्तरों में से एक है। इसका मतलब है कि मेरा भी यही विचार है या मुझे भी। यह जवाब आप किसी भी जाने-पहचाने या अनजान शख्स को दे सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको सामने वाले से मिलकर अच्छा लगा।

थैंक्स (Thanks)

इसका मतलब है धन्यवाद। हालांकि यह थोड़ा रूखा जवाब होगा लेकिन फिर भी आमतौर पर नाइस टू मीट के जवाब में इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल तब कर सकते हैं जब सामने वाले से मिलने के बाद आपका मूड खराब हो गया हो या सामने वाले से मिलने की आपकी कोई इच्छा न हो।

नाइस टू मीट यू टू (Nice To Meet You Too)

अगर आप उत्तर को थोड़ा विस्तार देना चाहते हैं तो आप नाइस टू मीट यू टू कह सकते हैं। इसका हिंदी अर्थ होता है मुझे भी आपसे मिलकर अच्छा लगा।

द प्लेश़र इस माइन (The Pleasure Is Mine)

द प्लेश़र इस माइन का अर्थ है “खुशी मेरी है” या यह कहा जा सकता है कि सामने वाले से मिलकर आपको ज्यादा खुशी महसूस हुई। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जिससे आपको अधिक लाभ हुआ या आपका मन बहुत प्रफुल्लित हो जाता है। तो आप इस वाक्य को उत्तर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

ईट वास नाइस मीटिंग यू टू (It Was Nice Meeting You Too)

जब आपको उस व्यक्ति से मिलकर अच्छा लगे, तो आप ईट वास नाइस मीटिंग यू टू कह सकते हैं। इसका मतलब है कि मुझे भी आपसे मिलकर भी अच्छा लगा।

आई एम ग्लैड थेट वी मेट (I’m Glad That We Met)

इसका मतलब है कि मुझे खुशी है कि आखिरकार हम मिले। यह जवाब आप उस शख्स को दे सकते हैं जिससे मिलने के लिए आप बहुत बेताब थे। यह कोई सेलिब्रिटी या आपका क्रश हो सकता है जिसके साथ आप डेट पर जाने के लिए मर रहे हैं।

आई विश इट कुड हेव बीन बेटर (I Wish It Could Have Been Better)

जब आपसे मुलाकात में कोई गलती हो जाए या आप उस पर बेहतर प्रभाव छोड़ने में असफल हों जाए, तब आप बोल सकते हैं – आई विश इट कुड हेव बीन बेटर।

FAQs

नाइस टू मीट यू का मतलब हिंदी में क्या होता है?
नाइस टू मीट यू का मतलब हिंदी में होता है -आपसे मिलकर अच्छा लगा, तुमसे मिलकर अच्छा लगा।

नाइस टू मीट यू का रिप्लाई क्या करें?
नाइस टू मीट यू के रिप्लाई में आप – थैंक्स, थैंक्यू, द प्लेश़र इस माइन, नाइस टू मीट यू टू आदि कह सकते है।

लेख के बारे में

आज इस लेख में हमने आपको नाइस टू मीट यू का मतलब क्या होता है और नाइस टू मीट यू का रिप्लाई क्या होता है (Nice To Meet You Ka Reply Kya Hoga In English), के बारे में जानकारी प्रदान की है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख नाइस टू मीट यू का मीनिंग इन हिंदी (Nice To Meet You Ka Hindi Meaning) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

Leave a Comment