[2024] कार से पैसा कैसे कमाए जाते है, कार से पैसा कमाने के तरीके – बेस्ट तरीके

Car Se Paise Kaise Kamaye: यदि आपके पास एक कार है और कार से पैसा कैसे कमाए जानना चाहते है तो हम आपको बताएँगे की कार से पैसा कैसे कमाए जाते है।

इस लेख पर आपको कार से पैसा कमाने की जानकारी प्राप्त होगी। बहुत से लोग देखा देखी कर कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन कुछ दिन उसे चलाने के बाद वह कार सिर्फ उनके घर की शोभा बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं रह जाती है। लेकिन कैसा हो अगर आप अपने कार के माध्यम से भी पैसा कमा सकें।

हमें पता है कि आप ऐसा करना चाहते हैं तभी तो आप इंटरनेट पर कार से पैसा कमाने का तरीका सर्च करके इस लेह पर आए हैं। पैसे कमाने के तरीके कई सारे उपलब्ध है लेकिन अगर आप कार से बढ़िया कमाई करना चाहते है, तो हम आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे। इस लेख में हम आपको वो सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप कार से पैसा कमा सकेंगे। तो आइये जानते है कार से पैसा कैसे कमाए, कार से पैसा कैसे कमाते है –

कार से पैसा कैसे कमाए (Car Se Paisa Kaise Kamaye)

महंगाई बढ़ जाने की वजह से आज हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के प्रयास में लगा हुआ है, क्योंकि उसे यह अच्छी तरह से पता है कि जब उसके पास अधिक पैसा रहेगा, तो ही वह अपने सभी खर्चों को पूरा कर सकेगा और जिंदगी में मजे कर सकेगा।

इसी प्रकार से कई लोग अब अपनी पुरानी कार को पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जिन लोगों के पास कार मौजूद है वह कार से पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं। कार से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके बारे में इसी लेख में बताया गया है।

कार से पैसा कमाने का तरीका (Car Se Paisa Kamane Ka Tarika)

कार से पैसा कमाने के कुछ प्रमुख तरीके नीचे आपको बताए गए हैं –

1: अपनी खुद की लोकल टूरिज्म सर्विस स्टार्ट करें
2: अपनी कार को ऑफिस अथवा कंपनी में लगाएं
3: अपनी कार ओला में लगाए
4: अपनी कार कॉल सेंटर में लगाएं
5: अपनी कार भाड़े पर लगाए
6: अपनी कार उबेर में लगाए
7: अपनी कार स्कूल में कार लगाए
8: अपनी कार शादी में लगाए

1: अपनी खुद की लोकल टूरिज्म सर्विस स्टार्ट करें

अगर आप एक से अधिक कार के मालिक हैं, तो आप चाहे तो खुद का लोकल टूरिज्म सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं। और इसके माध्यम से हर महीने आप काफी तगड़ा पैसा कमा सकते हैं। लोकल टूरिज्म सर्विस शुरू करने के लिए आपको लोकल आरटीओ से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है, जो की बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

इस बिजनेस में आपकी शुरुआत तो धीरे-धीरे होती है परंतु आगे चलकर के जब आप एक बार प्रसिद्ध हो जाते हैं तो आपकी हर महीने की इनकम लाखों रुपए के पार चली जाती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कार खरीदना होता है और इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसे की आवश्यकता हो सकती है।

2: अपनी कार को ऑफिस अथवा कंपनी में लगाएं

बड़ी बड़ी कंपनी और ऑफिस दिन और रात में अपने कर्मचारियों से काम करवाते हैं। ऐसे में जो कर्मचारी कंपनी और ऑफिस से थोड़ा दूर रहते हैं उन्हें लाने और ले जाने के लिए कंपनी के द्वारा गाड़ी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए कंपनी कार मालिक से कॉन्ट्रैक्ट कर लेती है और फिर हर महीने कार मालिक को कार का भाड़ा प्रदान करती है और इसके बदले में कंपनी कार का इस्तेमाल कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए करती है।

अपनी कार को कंपनी में लगाने के लिए आपको खुद उनसे संपर्क स्थापित करना होगा। आप चाहे तो गूगल मैप और इंटरनेट की सहायता से अपनी कार का एडवर्टाइजमेंट भी चला सकते हैं।

3: अपनी कार ओला में लगाए

ओला भी बिल्कुल उबेर की तरह टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी है। ओला कंपनी के पास अपनी खुद की एक भी कार नहीं है। इस कंपनी में जो भी कार है वह अन्य लोगों ने कंपनी के साथ लगाई हुई है। आपके पास कोई कार मौजूद है तो आप उसे कंपनी के साथ अटैच कर सकते हैं। इसके लिए ओला कंपनी के ऑफिस में जाएं और अपना पंजीकरण फॉर्म भर दे।

अब कंपनी के कुछ ऑफिसर आपकी कार को सही प्रकार से चेक करते हैं। अगर आपकी कार क्वालिटी चेक में पास हो जाती है तो उसके पश्चात आपकी कार ओला टैक्सी के तौर पर हो जाती है और फिर एग्रीमेंट के समय जो भाड़ा करार किया गया है, वहीं भाड़ा आपको हर महीने प्राप्त होता रहता है।

इस कंपनी में आप चाहें तो अपनी कार के ड्राइवर बन सकते हैं और कार के भाड़े के अलावा हर महीने सैलरी पा सकते हैं।

4: कॉल सेंटर में कार लगाएं

मल्टीनेशनल कॉल सेंटर अपने कर्मचारियों को उनके घर से लाने के लिए और वापस घर पर छोड़ने के लिए गाड़ी की सुविधा प्रदान करती है और गाड़ी मालिक को मासिक आधार पर भाड़ा प्रदान करती है। इस प्रकार से अगर आपके घर के आसपास भी ऐसा कोई कॉल सेंटर मौजूद है तो आप वहां पर बातचीत करके अपनी गाड़ी कॉल सेंटर में लगा सकते हैं।

कॉल सेंटर में अपनी गाड़ी लगाने के पहले आपको एग्रीमेंट करना होता है, जिसके अंतर्गत आपको हर महीने कितना भाड़ा मिलेगा और कंपनी कितने महीने के लिए आपकी गाड़ी को भाड़े पर ले रही है, यह सभी बातें शामिल होती है।

कॉल सेंटर में अपनी कार लगाने का एक फायदा यह होता है कि आपकी कार बहुत ही कम दूरी तक चलती है। इसलिए उसका मेंटेनेंस ज्यादा नहीं आता है।

5: अपनी कार को भाड़े पर दें

बहुत सारे लोग हैं जो किसी जगह पर जाने के लिए भाड़े पर कार लेते हैं और इसके बदले में उनके द्वारा कार मालिक को अच्छा खासा पैसा भी दिया जाता है। अगर आपके पास कार मौजूद है तो आपको सिर्फ इस बात का फैलाव करना है कि आप कार भाड़े पर देते हैं।

फिर देखिए कैसे लोग आपसे संपर्क करते हैं और आपकी कार को भाड़े पर लेते हैं। याद रखे कि आप जिसे कार भाड़े पर दे रहे, उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले और हो सके तो उसके किसी एक दस्तावेज की फोटोकॉपी को अपने पास रख ले, ताकि किसी भी प्रकार के संभावित खतरे से आप बचे रहें।

अगर आपको अपने लोकल एरिया में भाड़े पर कार लेने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं, तो आप चाहे तो अपनी कार को RentalCars.com, ZoomCar.com वेबसाइट पर पंजीकृत कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर अपनी कार को लिस्ट करके आप हर महीने कार भाड़े पर देकर के आसानी से 25000 से लेकर ₹30000 की कमाई कर सकते हैं।

6: अपनी कार उबेर में लगाए

उबेर एक विदेशी टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी है, जो हमारे इंडिया में भी पिछले 8-10 सालों से काम कर रही है। अगर आप भारत के मेट्रो शहर में रहते हैं तो आप जब चाहे तब किसी भी जगह पर जाने के लिए उबर टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं। इस कंपनी में जो टैक्सी होती है वह आप जैसे सामान्य लोगों के द्वारा ही कंपनी के साथ अटैच ही जाती है।

इसके बदले में कंपनी हर महीने टैक्सी अर्थात कार मालिक को भाड़ा अदा करती है। आपके पास कोई कार मौजूद है तो आप उसे उबेर में लगा सकते हैं। इसके लिए उबेर के ऑफिस में जाएं और पंजीकरण फॉर्म भरे।

इसके बाद उबेर कंपनी के कर्मचारी आपकी कार का इंस्पेक्शन करेंगे। अगर इंस्पेक्शन में आपकी कार पास हो जाती है तो आपकी कार उबेर कंपनी में लग जाती है और फिर हर महीने निश्चित तारीख को आपको कार का भाड़ा प्राप्त होता है।

अपनी कार कंपनी में लगाने के अलावा अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप खुद ही अपनी कार चला सकते हैं और जो पैसा कंपनी किसी ड्राइवर को देगी, वह पैसा आप प्राप्त कर सकते हैं।

7: स्कूल में कार लगाकर पैसा कमाए

जो बड़े-बड़े स्कूल होते हैं, वह विद्यार्थियों को उनके घर से लाने के लिए और विद्यालय से विद्यार्थियों को उनके घर पर छोड़ने के लिए लोगों से कार भाड़े पर लेते हैं और हर महीने कार मालिक को भाड़ा देते हैं।

अगर आपके कार की कंडीशन अच्छी है तो आप को स्कूल के मैनेजमेंट से बातचीत करनी चाहिए। अगर मैनेजमेंट को वास्तव में कार की आवश्यकता होगी तो वह आपकी कार को आवश्यक कार्रवाई को पूरा करते हुए अपने स्कूल के साथ अटैच कर लेंगे। बस आपका काम हो गया।

8: शादी में कार लगाकर पैसा कमाए

शादी में अक्सर दूल्हे के लिए लोग सबसे अच्छी कार ढूंढते हैं और इसके लिए वह एक रात के लिए ही 8000 से ₹12000 देने के लिए भी तैयार होते हैं। अगर आपके पास कोई महंगी कार जैसे कि बेंटली, बीएमडब्ल्यू, ऑडी अथवा फॉर्चूनर इत्यादि है, तो आप दूल्हे को भाड़े पर कार देकर एक ही रात के ₹20000 तक या फिर
इससे भी अधिक रुपए चार्ज कर सकते हैं। इस काम में आपके कार का इस्तेमाल बहुत ही कम होता है और आपको तगड़ा प्रॉफिट हासिल हो जाता है।

कंपनी में कार कैसे लगाये (Company Me Car Kaise Lagaye)

कंपनी में कार लगाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी माध्यम से यह पता करना है कि क्या किसी कंपनी में कार की आवश्यकता है। ऐसी कोई कंपनी अगर आपको मिल जाती है तो आपको कंपनी में जाकर एचआर मैनेजर से बातचीत करनी है और उन्हें अपनी कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताना है।

अगर एचआर मैनेजर आपकी बातों से संतुष्ट होता है तो वह अपने कुछ लोगों को भेजकर आपकी कार की जांच करवाएगा। अगर आपकी कार उनकी आवश्यकता के हिसाब से फिट बैठती है तो आपसे कॉन्ट्रैक्ट कर लिया जाएगा और इस प्रकार से कंपनी में आपकी कार लग जाएगी और कार का भाड़ा हर महीने आपको मिलना शुरू हो जाएगा।

सरकारी विभाग में कार कैसे लगाये (Sarkari Vibhag Me Car Kaise Lagaye)

इंडियन गवर्नमेंट के गवर्नमेंट डिपार्टमेंट मे गाड़ी किराए पर लगवाने के लिए अब टेंडर डाला जाता है। टेंडर के माध्यम से ही केंद्र सरकार के गवर्नमेंट डिपार्टमेंट या फिर ऑफिस में कार किराए पर ली जाती है। टेंडर में किसी भी व्यक्ति के द्वारा आवेदन किया जा सकता है और अपनी बोली लगाई जा सकती है। जिस व्यक्ति की बोली सबसे कम होती है गवर्नमेंट के द्वारा उसे ही गाड़ी लगाने का टेंडर दिया जाता है अर्थात टेंडर अलॉट किया जाता है।

सामान्य तौर पर हर साल फरवरी और मार्च के महीने में इंडियन गवर्नमेंट के गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में गाड़ी लगाने के लिए टेंडर डाले जाते हैं, जिसकी प्रोसेस 31 मार्च से पहले ही पूरी हो जाती है। इसलिए आपको भी फरवरी और मार्च के महीने में गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए, ताकि कोई भी टेंडर आप मिस ना करें।

क्या मैं अपनी खुद की कार जूमकार को दे सकता हूं?

जी हां! आप अपनी कार को जूमकार पर अटैच कर सकते हैं। इसके लिए आपको जूमकार के अधिकारीक मेल आईडी zap@zoomcar.com पर एक ईमेल सेंड करना होगा। ईमेल सेंड करने के पश्चात जूमकार के एक कर्मचारी के द्वारा आपसे संपर्क स्थापित किया जाएगा और कर्मचारी के द्वारा ही आपको यह बताया जाएगा कि जूमकार पर अपनी कार को अटैच करने के लिए आपको आगे कौन सी प्रक्रिया करनी है। आप उनके द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से जूमकार पर अपनी कार को अटैच कर सकते हैं।

FAQs

कार चलाना सीखे कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा?
आप इंटरनेट से कार चलाने के लिए एजेंसी का नंबर हासिल कर सकते हैं।

कार किराए पर देना है कैसे दें?
हमने आर्टिकल में ही आपको किराए पर कार देने के कई तरीके बताए हुए हैं।

कार को रेंट पर कैसे दे?
आप जूमकार पर अपनी कार को रेंट पर दे सकते है।

इंडिया में कार किराए पर लेने में कितना खर्च आता है?
भारत मे कार किराए पर लेने पर 1 सप्ताह में तकरीबन 8000 से 10,000 का खर्चा आ सकता है या फिर इससे कम अथवा ज्यादा भी हो सकता है।

कार किराए पर देकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
कमाई इस बात पर डिपेंड करेगी कि आपने कार कहां पर लगाई हुई है। मल्टीनेशनल कंपनी में आपको कार का भाड़ा 25000 से 30,000 मिलता है, वही ओला, उबर जैसी कंपनी में कार का भाड़ा कभी कम अथवा कभी ज्यादा होता रहता है।

लेख के बारे में

तो साथियों इस लेख कार से पैसा कैसे कमाए को पढ़ने के बाद कार से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज आपको इस लेख में मिल चुके होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल या किसी तरह का सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment