सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है? (CID Ka Full Form Kya Hota Hai) – Full Form Of CID In Hindi

CID Ka Full Form Kya Hai In Hindi: पुलिस की तरह ही सीआईडी का काम भी अपराधियों को पकड़ना ही होता है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है की सीआईडी अपना काम ख़ुफ़िया तरीके से करती है। बिना कोई वर्दी पहने।

सीआईडी एक जांच एजेंसी है जो केवल राज्य स्तर के आपराधिक मामलों की जांच करती है, यानी राज्य में कहीं भी दंगे, हत्या, अपहरण, चोरी के मामलों की जांच की जिम्मेदारी सीआईडी की होती है। सीआईडी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक {Additional Director General Of Police} (ADGP) करते है।

आज के इस लेख में हम आपको सीआईडी क्या है, सीआईडी का फुल फॉर्म क्या है, सीआईडी क्या काम करती है आदि में बारे में जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे।

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए आज का यह लेख फुल फॉर्म ऑफ़ सीआईडी शुरू करते है और जानते है की सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है (CID Ka Full Form Kya Hota Hai) –

सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है? (What Is CID Full Form In Hindi

सीआईडी का फुल फॉर्म क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Crime Investigation Department) होता है।

सीआईडी को हिंदी में क्या कहते है? (Full Form Of CID In Hindi)

सीआईडी को हिंदी में अपराध जाँच विभाग कहा जाता है।

सीआईडी क्या है? (What Is CID In Hindi)

क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानि की सीआईडी एक पुलिस डिपार्टमेंट ही होता है। लेकिन इस डिपार्टमेंट के लोग अपना काम गुपचुप (ख़ुफ़िया) तरीके से करते हैं। आम पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपनी पुलिस की वर्दी पहनते हैं, लेकिन सीआईडी वाले अपना काम गुप्त (ख़ुफ़िया) रूप से करते हैं, इसलिए वे कोई वर्दी नहीं पहनते हैं। जिससे कोई उन्हें पहचान न सके और वे अपना काम ख़ुफ़िया रूप से कर सकें और अपराधियों को आसानी से पकड़ सके ।

आपको बता दे की हर राज्य की सीआईडी ब्रांच अलग – अलग होती है। और इन ब्रांच को केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है और इनका नियंत्रण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा किया जाता है।

सीआईडी क्या करती है? (CID Works In Hindi)

सीआईडी का मुख्य कार्य हत्या, बलात्कार, करोड़ों या लाखों रुपये की लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों के मामलों की जांच करना है। वे पुख्ता सबूत इकट्ठा करते हैं और आपराधिक मामलों में धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों से पूछताछ करते हैं। अंत में आरोपी को सबूत के साथ कोर्ट में पेश किया जाता है और सजा दिलवाते है। कई बड़ी डकैतियों और अपराधों के मामले में स्थानीय थानों की पुलिस सीआईडी की मदद लेती है।

सीआईडी की स्थापना (Establishment Of CID In Hindi)

सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश सरकार ने 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर की थी। इसका गठन देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया था। इस विभाग का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) करते हैं।

सीआईडी में कौन-कौन से पद होते हैं? (Posts In CID In Hindi)

सीआईडीमें आपको आपकी रैंक/योग्यता से पद प्राप्त होगा और इसमें भी बहुत से पद हैं तो आइए जानते हैं कि सीआईडी में कितने पद होते हैं –

  • Constable
  • Inspector
  • Sub-Inspector
  • Supritendent of Police
  • Deputy Inspector General
  • Inspector General of Police
  • Deputy Supritendent of Police
  • Additional Director General of Police

सीआईडी ऑफिसर के लिए योग्यता (Eligibility For CID OfficerIn Hindi)

अगर आप सीआईडी में जाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप पहले इसकी योग्यता के बारे में जांच लें कि सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए –

  • सबसे पहले अगर आप सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप भारत के मूल निवासी हों।
  • यदि आप सीआईडी में एक उच्च अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • सीआईडी में जाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आवेदक के पास कम से कम 10वीं या 12वीं पास डिग्री होनी चाहिए।
  • सीआईडी में शामिल होने के लिए उम्र 20-27 के बीच होनी चाहिए लेकिन पिछड़े वर्ग के लिए छूट प्रदान की जाती है।

FAQs For CID Full Form In Hindi

सीआईडी का पूरा नाम क्या है?
सीआईडी का पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Crime Investigation Department) होता है।

सीआईडी को हिंदी में क्या कहते हैं?
सीआईडी को हिंदी में अपराध जांच विभाग कहा जाता हैं।

सीआईडी क्या करती है?
सीआईडी अपराधियों को पकड़ती है।

सीआईडी का वेतन क्या है?
सीआईडी की सैलरी करीब 32000 रुपए होती है।

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या करना होता है?
सीआईडी बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करना होता है।

सीआईडी बनने के लिए न्यूनतम कितनी शिक्षा आवश्यक है?
सीआईडी ज्वाइन करने के लिए आपके पास कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है, लेकिन अगर आप किसी बड़े पद पर जाना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

सीआईडी में सबसे बड़ा पद कौन सा है?
सीआईडी में सबसे बड़ा पद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) का होता है।

सीआईडी की स्थापना कब हुई थी?
सीआईडी की स्थापना वर्ष 1902 में हुई थी।

सीआईडी की स्थापना किसने की थी?
सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश सरकार ने की थी।

लेख के बारे में –

हमे उम्मीद है आपको यह लेख सीआईडी का फुल फॉर्म है (CID Ka Full Form Kya Hai In Hindi) अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इस लेख सीआईडी फुल फॉर्म इन हिंदी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment