बीकॉम क्या है, बीकॉम क्यों और कैसे करे – (B.Com Kya Hota In Hindi)

What Is B.Com In Hindi: अगर आप कॉमर्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो बीकॉम आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि, 12वीं के बाद यह सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फील्ड है। जिसमें ज्यादातर छात्र 12वीं कॉमर्स के बाद बीकॉम करना पसंद करते हैं। क्योंकि यह एक अच्छा करियर विकल्प प्रदान करता है।

बीकॉम एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जिसकी अवधि 3 साल की होती है और इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। बीकॉम कोर्स की लोकप्रियता भारत में सबसे ज्यादा है, क्योंकि इसमें करियर के कई विकल्प उपलब्ध हैं।

बीकॉम में आपको अकाउंटिंग कोर्स, बैंकिंग, फाइनेंस और इनकम, टैक्स, बिजनेस से जुड़े पाठ पढ़ाए जाते हैं। बीकॉम एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इसे 3 साल और 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। आपको हर सेमेस्टर की परीक्षा पास करनी होगी। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद आपको किसी भी बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेना होता है और आप नियमित रूप से पढ़ाई करके इस कोर्स को पास कर सकते हैं। इसके बाद आप फाइनेंस बैंक बिजनेस या किसी बिजनेस स्टार्टअप में अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप बिजनेस मैनेजमेंट या बिजनेस लॉ के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन कोर्स है जिसे आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ कॉमर्स हाइलाइट्स (Bachelor Of Commerce Highlights In Hindi)

  • कोर्स लेवल – स्नातक
  • कोर्स की अवधि – 3 वर्ष (6 सेमेस्टर)
  • कोर्स फीस – 10,000 से 1,00,000 लाख तक
  • योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं
  • प्रवेश – सीधे प्रवेश या एंट्रेस एग्जाम
  • परीक्षा का प्रकार – सेमेस्टर टाइप
  • जॉब प्रोफाइल – सीए, अकाउंटेंट, बैंक मैनेजर
  • प्लेसमेंट – सरकारी और निजी क्षेत्र में
  • सैलरी – 2 से 6 लाख सालाना

बीकॉम क्या है? (B.Com Kya Hai In Hindi)

बी कॉम एक स्नातक डिग्री यानी अंडर ग्रेजुएट डिग्री है जिसे कोई भी 12वीं के बाद कर सकता है। वैसे तो कॉमर्स के छात्र ही इस क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं। लेकिन इच्छा के अनुसार एकाउंटिंग और फाइनेंस में कोई भी अपना करियर बना सकते है।

इस कोर्स की अवधि 3 साल है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। बीकॉम की एडमिशन प्रक्रिया कॉलेज और यूनिवर्सिटी के हिसाब से होती है यानी डायरेक्ट या एंट्रेंस एग्जाम के बाद।

बीकॉम रेगुलर और डिस्टेंस दोनों तरह से किया जा सकता है। यह निर्भर करता है कि आपका विश्वविद्यालय या कॉलेज इसकी मान्यता देता है या नहीं। इसमें आप अपने हिसाब से विषय तय कर सकते हैं, जिसमें आप अपना करियर सुनिश्चित करना चाहते हैं।

बीकॉम का फुल फॉर्म क्या है? (B.Com Full Form In Hindi)

बीकॉम का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor Of Commerce) होता है। जिसे हिंदी में वाणिज्य स्नातक कहते है।

बीकॉम प्रवेश प्रक्रिया (B.Com Admission Process In Hindi)

बीकॉम में प्रवेश लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आपके 12वीं में कम से कम 45 से 50% अंक होने चाहिए।

किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स को करने के लिए योग्य हैं। यदि उनके पास उपर्युक्त बैकग्राउंड है, तो वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीकॉम में प्रवेश लेने की प्रक्रिया – कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, उसके बाद वे एडमिशन देते हैं। कई कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया होती है।

लेकिन कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसे भी हैं जो 12वीं के बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन देती हैं। लेकिन कुछ निजी संस्थान हैं जो अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती हैं।

बीकॉम की फीस कितनी है? (B.Com Fees In Hindi)

बीकॉम की फीस शिक्षण संस्थानों पर निर्भर करती है। शुल्क संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के प्रकार के अनुसार निर्धारित किया जाता है। अगर शिक्षा व्यवस्था अच्छी है तो फीस ज्यादा होने के आसार हैं।

किसी भी सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने की फीस 8-15 हजार के बीच होती है। लेकिन निजी शिक्षण संस्थान से बीकॉम करने की फीस करीब 20 हजार से लेकर 1 लाख तक होती है।

बीकॉम करने के लिए योग्यता (Qualification For B.Com In Hindi)

बीकॉम कोर्स 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं, लेकिन 12वीं में आपके पास कॉमर्स सब्जेक्ट होना जरूरी है। तभी आप बीकॉम में प्रवेश ले सकते हैं। अगर आपने 12वीं साइंस यानी PCM सब्जेक्ट से पूरी की है तब भी आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 45 से 50% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही अगर आपने सिर्फ 10वीं क्लास पास की है और 10वीं पास करने के बाद आपने 2 या 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

किस सब्जेक्ट से बीकॉम कर सकते है? (Which Subject Can Do B.Com In Hindi)

बीकॉम में एक से अधिक विषय उपलब्ध हैं जिन्हें ऑनर्स बनाया जा सकता है –

  • B.Com In Law
  • B.Com In Accounting
  • B.Com In Tourism
  • B.Com In Finance
  • B.Com In Economics
  • B.Com In Management
  • B.Com In Human Resource
  • B.Com In Information Science
  • B.Com In Cost Accountancy
  • B.Com In Marketing Management
  • B.Com In International Business

कैटेगरी का चुनाव करते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि, अभी आप जो कैटेगरी चुनेंगे, आपको उसके साथ अगले तीन साल तक पढ़ाई करनी होगी, इसलिए जिस कैटेगरी में आपकी विशेषज्ञता है या जिसमें आपकी रुचि है, उसके आधार पर अपनी कैटेगरी का चुनाव करें।

बीकॉम के विषय (Subjects Of B.Com In Hindi)

बीकॉम के दौरान अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करनी होती है। प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में विषयों की श्रृंखला बदलती है। इसलिए जरूरी है कि आपको सिलेबस की जानकारी पहले ही मिल जाए। यहां बीकॉम सिलेबस की पूरी जानकारी नियमानुसार दी गई है –

B.Com First Year Subject –

  • Business Law
  • English Language
  • Environmental Studies
  • Financial Accounting
  • Business Mathematics and Static
  • Hindi and Modern Indian Language
  • Bossiness Organization and Management
  • Language English / Hindi / Modern Indian Language

B.Com Second Year Subject –

  • Company Law
  • Ecommerce
  • Cost Accounting
  • Corporate Accounting
  • Income Tax Law and Practice
  • Hindi and Modern Indian Language
  • Computer Applications in Business.
  • Business Communication Hindi / English

B.Com Third Year Final Year Subject –

  • Indirect Tax Law
  • Entrepreneurship
    Corporate Tax Planning
  • Principal Of Marketing
  • Management Accounting
  • Principal of Micro Economics
  • Human Resource Management
  • Auditing And Corporate Governance
  • Computer Issues Accounting System
  • Fundamentals Of Financial Management
  • Office Management and Secretarial Practice

बीकॉम के बाद करियर (Career After B.Com In Hindi)

दरअसल बीकॉम पूरा करने के बाद आप एमकॉम, एमबीए, एमसीए जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो आपके शिक्षा जीवन को एक और उपलब्धि देगी, या आप अकाउंटेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। आप बीकॉम करने के बाद एलएलबी कर सकते हैं क्योंकि बिजनेस लॉ इसमें सबसे अच्छा विकल्प है।

बीकॉम जॉब प्रोफ़ाइल (B.Com Job Profile In Hindi)

बीकॉम पूरा करने के बाद, आप नीचे दिए गए निम्न पदों पर चयनित हो सकते हैं –

  • Author
  • Accountant
  • Consultant
  • Economist
  • Stock Broker
  • Sales Analyst
  • Junior Analyst
  • Finance Officer
  • Company Secretary
  • Tax Accountant
  • Business Analyst
  • Business Development Trainee

बीकॉम पूरा होने के बाद आपको इन पदों पर आसानी से नौकरी मिल जाएगी, अगर आप बीकॉम के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। . .

बीकॉम के बाद निजी या सरकारी नौकरी (Private Or Government Jobs After B.Com In Hindi)

  • IAS
  • IPS
  • SBI PO
  • SBI Clerk
  • IBPS PO
  • IBPS Clerk
  • Banks
  • Indian Army
  • Indian Navy
  • Marketing
  • Indian Airforce
  • Inventory Control
  • Industrial Houses
  • RBI Grade B Officer
  • Income Tax Officer
  • Inspector Assistant
  • Educational Industries
  • Business Consultancies
  • Public Accounting Firms
  • Policy Planning
  • Budget Planning
  • Merchant Banking
  • Investment Banking
  • Treasury and Forex Department
  • Working Capital Management

बीकॉम वेतन (B.Com Salary In Hindi)

बीकॉम करने वाले उम्मीदवारों को अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है। लेकिन वेतन उसके विभाग पर निर्भर करता है। और अगर कुछ साल का अनुभव हो तो उसे और भी अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है। एक नए उम्मीदवार को प्रति माह 13,000 से 25,000 के बीच वेतन मिल सकता है। और अनुभवी उम्मीदवारों को 50 से 1 लाख तक का वेतन आसानी से मिल सकता है।

FAQs For B.Com Kya Hota In Hindi

बीकॉम कितने वर्ष का होता है?
बीकॉम 3 वर्ष का होता है।

बीकॉम में सेमेस्टर कितने होते हैं?
बीकॉम में सेमेस्टर 6 होते हैं।

बीकॉम कौन कर सकता है?
बीकॉम को 12वी पास छात्र कर सकते है।

बीकॉम कब कर सकते है?
12वी के बाद बीकॉम कर सकते है।

बीकॉम मे एडमिशन कैसे होता है?
बीकॉम मे एडमिशन मेरिट बेस, एंट्रेस एग्जाम और सीधे भी दिया जा सकता है।

बीकॉम कोर्स के बाद क्या करे?
बीकॉम कोर्स के बाद एमकॉम, एमबीएस से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बीकॉम क्या है और बीकॉम कैसे करे के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख बीकॉम क्या है (What Is B.Com In Hindi) अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख बीकॉम इन हिंदी अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment