Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, पढ़िए पूरी जानकारी हिंदी में

What Is Affiliate Marketing In Hindi | Affiliate Marketing Kya Hai: Affiliate Marketing क्या है, यह कैसे काम करती है और इससे पैसे कैसे कमाए इसको लेकर आपके मन में कई तरह के संदेह होंगे। आज के टॉपिक में हम इसी पर बात करेंगे। आज का युग कंप्यूटर, इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग/मार्केटिंग का युग है।

ऑनलाइन शॉपिंग का चलन चल रहा है और यह धीरे-धीरे प्रसिद्ध हो रहा है। इसलिए बहुत से लोग ऑनलाइन व्यापार करने में रुचि दिखा रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट और व्यक्तिगत ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने रहे हैं।

जो लोग लंबे समय से ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं। उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जरूर पता होगा या सुना होगा। कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग में इसका इस्तेमाल करते हैं और कुछ Blogger ऐसे भी हैं जो अपने Blog में इसका Use नहीं करते हैं, कई कारण इसके हो सकते हैं जैसे या तो उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं है या फिर उन्हें यह पसंद नहीं है।

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Affiliate Marketing क्या है? मैं इसके बारे में बताने जा रहा हूँ ताकि New Blogger जिन्हें इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है उन्हें भी पता चल जाएगा और जो थोड़ा बहुत जानते हैं और इसका इस्तेमाल करने में झिझकते हैं उन्हें भी Affiliate Marketing के इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में पता चल जाएगा।

आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा ताकि आपके Affiliate Marketing से जुड़े सभी संदेह दूर हो जाएं। तो बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं।

Affiliate Marketing क्या है | What is Affiliate Marketing

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से एक Blogger किसी कंपनी के उत्पाद को अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचकर कमीशन कमाता है। प्राप्त होने वाला कमीशन उत्पाद के प्रकार पर डिपेंड करता है, जैसे फैशन और जीवन स्टीलर श्रेणियों पर अधिक व इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर कम।

अपनी वेबसाइट के माध्यम से किसी भी प्रकार के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए, आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में प्रति दिन कम से कम 5000 विजिटर का अधिक ट्रैफिक होना बहुत जरूरी है। अगर आपकी वेबसाइट नई है और उस पर विजिटर कम आ रहे हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर उत्पादों का विज्ञापन करने से ज्यादा मुनाफा नहीं होगा।

इसलिए अच्छा होगा कि आप एफिलिएट प्रोडक्ट को अपने Blog में तभी डालें जब आपके Blog पर अधिक visitors आने लगेंगे।

Affiliate Marketing कैसे काम करता है? | How does Affiliate Marketing work?

इस सवाल का जवाब उन लोगों के लिए जानना बहुत आवश्यक है जो ऑनलाइन क्षेत्र से जुड़े हैं। अगर वे भी अपना Affiliate शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना बहुत जरुरी है कि एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing) कैसे काम करती है।

यदि कोई उत्पाद आधारित कंपनी या संगठन अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाना चाहता है, तो इसके लिए उन्हें अपने उत्पादों का प्रचार करना होगा। खासकर इसलिए कि उन्हें अपना एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करना पड़ता है।

Affiliate Marketing बिज़नेस कमीशन बेस्ड है। जब कोई अन्य व्यक्ति जो एक ब्लॉगर या वेबसाइट का ओनर उस प्रोग्राम में शामिल होता है, तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाली कंपनी या संगठन उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक बैनर या लिंक आदि प्रदान करता है। इसके बाद उस ब्लॉगर को उस Link या Banner को अपने Blog या Website पर अलग-अलग तरीकों से लगाना होता है।

चूँकि उस Blooger या Website के मालिक की Site पर रोजाना बहुत सारे विज़िटर आते हैं, इसलिए संभव है कि उनमें से कुछ Visitor दिखाए गए ऑफ़र पर क्लिक करें, फिर वह उत्पाद आधारित कंपनियों की वेबसाइटों तक पहुँचता है और कुछ या कोई सेवा खरीदता है। अगर वह साइन अप करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या संस्था उस ब्लॉगर को कमीशन देती है।

Affiliate Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं

इस मार्केटिंग में कुछ ऐसे टर्म का इस्तेमाल किया जाता है जिनके बारे में जानना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। तो आइए ऐसी ही कुछ परिभाषाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Affiliates

Affiliates उन लोगों को कहा जाता है जो किसी Affiliate Program से जुड़कर अपने उत्पादों का प्रचार अपने स्रोतों जैसे Blog या Website पर करते हैं। यह कोई भी व्यक्ति हो सकता है।

Affiliate Marketplace

कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो अलग-अलग कैटेगरी में एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती हैं, उन्हें एफिलिएट मार्केटप्लेस कहा जाता है।

Affiliate ID

यह एक विशिष्ट आईडी है जो साइन अप करने पर प्राप्त होती है। प्रत्येक Affiliate को Affiliate Programs के माध्यम से एक Unique ID दिया जाता है, जो बिक्री में जानकारी एकत्र करने में मदद करता है। इस आईडी की मदद से आप अपने Affiliate Account में Login कर सकते हैं।

Affiliate Links

इसे वह लिंक कहा जाता है जो उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जाता है। इन लिंक्स पर क्लिक करके, विजिटर उत्पाद वेबसाइट पर पहुँचते हैं, जहाँ वे उत्पाद खरीद सकते हैं। इन लिंक के माध्यम से केवल Affiliate Program चलाने वाले ही बिक्री को ट्रैक करते हैं।

Commission

एक सफल बिक्री के बाद, वह राशि जो ब्लॉगर या सेलिंग कराने वाला (affiliate) को कमीशन कहा जाता है। यह राशि Affiliate को प्रत्येक बिक्री के अनुसार प्रदान की जाती है। यह बिक्री का कुछ प्रतिशत या पहले से तय की गई कोई भी राशि हो सकती है जैसा कि नियम और शर्त में पहले ही उल्लेख किया गया हो।

Link Clocking

अक्सर Affiliate Links दिखने में लंबी और थोड़ी अजीब लगती हैं, इसके लिए ऐसे Links को URL Shorteners का उपयोग करके छोटा किया जाता है। जिसे Link Clocking कहा जाता है।

Affiliate Manager

कुछ Affiliate Programs में Affiliates की मदद के लिए कुछ लोगों को नियुक्त किया जाता है और उन्हें सही Tips देने के लिए उन्हें Affiliate Managers कहा जाता है।

Mode of Payment

भुगतान प्राप्त करने के तरीके को भुगतान मोड कहा जाता है। इसका मतलब है कि जिस माध्यम से आपको आपका कमीशन दिया जाएगा। विभिन्न सहयोगी अलग-अलग मोड प्रदान करते हैं। जैसे चेक, वायर ट्रांसफर, पेपाल आदि।

Payment Limit

Affiliate Marketing में, Affiliates को कुछ न्यूनतम बिक्री करने पर कुछ Commission प्रदान किया जाता है। इस सेल को करने के बाद ही आप पेमेंट कर पाएंगे। इसे भुगतान सीमा कहा जाता है। विभिन्न कार्यक्रमों की भुगतान सीमा की राशि अलग-अलग होती है।

आज के समय में बहुत से Blogger Affiliate Marketing से जुड़े हुए हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। Blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate Market है। Affiliate Marketing से कमाई करने के लिए हमें किसी एक Affiliate Program में जाकर Register करना होता है।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें उनके द्वारा दिए गए विज्ञापनों और उत्पादों का लिंक अपने ब्लॉग पर जोड़ना होता है। जब हमारे ब्लॉग पर आने वाला कोई भी विजिटर उस विज्ञापन पर क्लिक करके उत्पाद खरीदेगा, तो हमें कंपनी के मालिक से कमीशन मिलेगा।

यहां सवाल उठता है कि कौन सी कंपनी यह एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है। तो इसका उत्तर यह है कि इंटरनेट पर बहुत सी कंपनियाँ हैं जो Affiliate Program प्रदान करती हैं, उनमें से कुछ बहुत प्रसिद्ध हैं जैसे कि amazon, Flipkart, Snapdeal, GoDaddy, आदि।

ऐसी सभी कंपनियां Affiliate Programs ऑफर करती हैं। जिसमें आप बस साइनअप या रजिस्टर करके कंपनी से जुड़ सकते हैं और उनके उत्पादों को चुन सकते हैं और अपने ब्लॉग में उनके लिंक या विज्ञापन जोड़ सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। और साइन अप करने या रजिस्टर करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ता है।

कौन सी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम की सर्विस देती है आप गूगल में सर्च करके पता कर सकते हैं।

जैसे Amazon जैसी किसी एक कंपनी का नाम लिखें और उस नाम से Affiliate लिखें और गूगल में सर्च करें, अगर वह कंपनी Affiliate Program ऑफर करती है तो आपको वहां से उसका लिंक मिल जाएगा और आप उस कंपनी से आसानी से जुड़ सकते हैं। लेकिन किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसके टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें।

Affiliate Program से Payment कैसे प्राप्त करें?

यह विभिन्न Affiliate Program पर निर्भर करता है कि वे अपने सहयोगियों को भुगतान करने के लिए किन तरीकों का समर्थन करते हैं। लेकिन लगभग सभी प्रोग्राम भुगतान के लिए बैंक हस्तांतरण और पेपाल का उपयोग करते हैं। Affiliate Program में कुछ ऐसे टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बिनाह पर एफिलिएट को कमिशन दिया जाता है जैसे

1) CPM (Cost Per 1000 Impressions): यह वह राशि है जो व्यापारी (अर्थात उत्पाद के स्वामी) द्वारा Afiliate (अर्थात वह जो उत्पाद का प्रचार करता है) को उसके ब्लॉग के पेज पर लगाये हुए उन प्रोडक्ट्स के Ad पर 1000 views हुए हैं तो मर्चेंट एफिलिएट को उसके बिनाह पर कमीशन देता है।

2) CPS (Cost Per Sale): यह राशि Affiliate को तब मिलती है, जब उसके ब्लॉग पर आने वाला व्यक्ति उत्पादों को खरीदता है। उत्पादों को खरीदने वाले लोगों की संख्या आधार पर, एफिलिएट को प्रत्येक खरीद पर एक कमीशन प्राप्त होता है।

3) CPC (Cost Per Click): एफिलिएट के ब्लॉग पर रखे विज्ञापन, टेक्स्ट, बैनर पर विज़िटर के प्रत्येक क्लिक पर कमीशन मिलता है।

क्या हम एफिलिएट मार्केटिंग और एडसेन्स को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं?

इसका उत्तर है हां, Affiliate Marketing से आप Google Adsense से ज्यादा पैसा और कम समय में कमा सकते हैं। और यह Google Adsense की सेवा की शर्तों के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से कानूनी है। आप दोनों को आराम से अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए हमें उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती जितनी हम एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करने के लिए करते हैं। इसलिए ज्यादातर ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना पसंद करते हैं। आप अपने ब्लॉग से जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा होगी।

यदि आप अपने ब्लॉग में संबंधित उत्पादों को जोड़ते हैं, तो आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आपके ब्लॉग की सामग्री गैजेट्स से संबंधित है, उससे संबंधित Ads लगाएं, इससे आपके Visitors के विज्ञापनों पर Click करने की संभावना बढ़ जाएगी और आपको ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।

लोकप्रिय Affiliate Marketing साइट कौन सी हैं?

वैसे तो Internet पर आपके लिए बहुत सी Affiliate Marketing कंपनियां उपलब्ध हैं, लेकिन आज मैं आपको कुछ Popular व बेहतरीन कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो आपको अधिक कमीशन देती हैं।

किसी भी Affiliate Program को Join करने से पहले आपको उस Program से जुड़ी सारी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लेनी चाहिए। अगर आप किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको किसी भी Search Engine पर कंपनी के नाम के आगे Affiliateलिखकर सर्च करना होगा और अगर उस कंपनी का Affiliate Program है तो वह सर्च रिजल्ट में दिखेगा।

बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स :

1. Amazon Affiliate
2. Snapdeal Affiliate
3. ClickBank
4. Commission Junction
5. eBay

Affiliate Marketing Sites से कैसे जुड़ें?

अगर आप किसी Affiliate Marketing Sites से जुड़ना चाहते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी Affiliate Income शुरू कर सकते हैं।

यहाँ नीचे, मैं आपको बताऊंगा कि Amazon Affiliate से कैसे जुड़ें। सबसे पहले आपको उस कंपनी के एफिलिएट पेज पर जाना होगा। जिसके एफिलिएट प्रोग्राम से आप जुड़ना चाहते हैं जैसे कि अगर आप अमेज़न एफिलिएट से जुड़ना चाहते हैं तो आपको वहां एक नया अकाउंट बनाना होगा जहां आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाती हैं जैसे कि –

  • नाम
  • पता
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पैनकार्ड विवरण
  • Blog/website URL (जहां आप कंपनी के उत्पाद का प्रचार करेंगे)
  • पेमेंट डिटेल्स (जहां आप अपनी सारी कमाई भेजना चाहते हैं)

सारी जानकारी ठीक से भरने के बाद जब आप रजिस्टर करते हैं तो कंपनी आपके ब्लॉग को चेक करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेल भेजती है। इसके एफिलिएट लिंक को कॉपी करना होता है। और इसे अपने ब्लॉग/साइट या सोशल मीडिया पर शेयर करें। जहां से लोग उस प्रोडक्ट को ख़रीदे हैं और आप आराम से पैसे कमा सके।

क्या Affiliate Marketing और Adsense जैसे Ad Networks को एक ही वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

बेशक आप कर सकते हैं, Affiliate Marketing और Ad Networks को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप समीक्षाओं जैसी साइट चला रहे हैं, तो कई लोगों के लिए, विज्ञापन नेटवर्क की तुलना में Affiliate Marketing कमाई का एक बेहतर स्रोत है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना आवश्यक है?

ये आवश्यक नहीं हैं, लेकिन यदि आपके पास ऐसा कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो यह Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा स्रोत है, क्योंकि आपको विसिशर को लाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे खुद आपके ब्लॉग पर आते हैं।

क्या सभी कंपनियां या संगठन Affiliate Program पेश करते हैं?

यह कहना मुश्किल है कि सभी कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती हैं या नहीं। लेकिन लगभग सभी बड़ी कंपनियां इस प्रोग्राम को ऑफर करती हैं। अगर आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बस कंपनी + एफिलिएट को सर्च करना होगा और आपको उसके बारे में सारी जानकारी सर्च रिजल्ट में मिल जाएगी।

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई विशेष कोर्स आदि करना होगा?

नहीं, आपको बस इसके बारे में कुछ बातें जानने की जरूरत है। इंटरनेट में कई ऐसी वेबसाइट और ब्लॉग हैं जो Affiliate Marketing के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान करते हैं।

क्या एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कोई शुल्क है?

लगभग सभी Affiliate Program शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर कोई आपसे जुड़ने के लिए पैसे मांगता है तो आपको उससे जुड़ने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह हमेशा फ्री होना चाहिए।

हम कितना पैसा एफिलिएट प्रोग्राम से कमा सकते हैं?

यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने विजिटर को इस कार्यक्रम की ओर आकर्षित कर पाए हैं और उनसे कितनी बिक्री हुई है। आप जितनी ज्यादा सेल्स कर पाएंगे उसके हिसाब से आपको कमीशन भी मिलेगा। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके विजिटर को आप पर विश्वास करना होगा।

एफिलिएट प्रोग्राम में Payment ठीक से नहीं मिलने पर क्या करें?

अगर कभी भी आपके Payment को लेकर कोई समस्या आती है तो इसके लिए आपको उस Affiliate Company की सहायता टीम से संपर्क करना होगा। क्योंकि कभी-कभी कंपनी की कुछ नीतियों के कारण Affiliates का भुगतान कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। इसमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही देर में आपका पेमेंट सही हो जाएगा लेकिन आपको जरूर मिलेगा।

Affiliate Program से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

जब भी आप किसी नए एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना चाहते हैं या किसी एफिलिएट प्रोग्राम में नामांकन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का पहले से ही विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइये इसके बारे में जानें :-

  • इसमें कौन से बैनर मिलते हैं।
  • Promotional matter में क्या सुविधा उपलब्ध है।
  • Affiliate control panel है या नहीं
  • न्यूनतम भुगतान क्या है।
  • भुगतान के तरीके क्या हैं।
  • टैक्स फॉर्म की आवश्यकता है या नहीं।

इन सभी कारकों के बारे में पहले से जानना आपके हित में है क्योंकि आपको उनके बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा जो आपको यह तय करने में मदद करेगा कि आप इन विशेष उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं या नहीं। , उदाहरण के लिए, यदि आप कोई मौसमी उत्पाद चुनते हैं और उनका न्यूनतम भुगतान लगभग $1000 है। फिर आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप उस विशिष्ट मौसम में इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं या नहीं। अगर हां तो ठीक है और यदि नहीं तो आपको इसके लिए पहले से रेडी रहना चाहिए।

Bonus Tip: यदि आप बड़े और प्रसिद्ध ब्रांडों से जुड़ सकते हैं तो यह एक बड़ा अतिरिक्त लाभ साबित हो सकता है।

सारांश

ये थी Affiliate Marketing क्या है (What Is Affiliate Marketing In Hindi | Affiliate Marketing Kya Hai) और इससे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में कुछ जानकारी। जिससे जुड़ कर आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है।

हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख (What Is Affiliate Marketing In Hindi | Affiliate Marketing Kya Hai) पसंद आया होगा। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

Leave a Comment