संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा कितने प्रकार की होती है उनके नाम (Sangya Kitne Prakar Ki Hoti Hai)

Sangya Kitne Prakar Ki Hoti Hai Unke Naam – संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा कितने प्रकार की होती है ये प्रश्न परीक्षाओ में पूछे जाते है, इसलिए आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा के प्रकार क्या है के बारे में जानकारी लेकर आये, इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे, तो आइये जानते है –

संज्ञा किसे कहते हैं (Sangya Kise Kahate Hai)

किसी भी जाति, व्यक्ति, स्थान, द्रव्य, गुण, भाव और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता हैं। संज्ञा एक विकारी शब्द है, विकारी शब्द वे शब्द होते हैं जो रूप बदलते हैं। सरल शब्दों में – विकारी शब्द का मतलब – जिनमे परिवर्तन किया जा सके, जैसे कुत्ता, कुत्ते आदि

उदाहरण – सोनू, आम, मोटरसाइकिल, फ्रिज, ताजमहल, दिल्ली, अमेरिका आदि।

संज्ञा कितने प्रकार की होती है उनके नाम (Sangya Kitne Prakar Ki Hoti Hai Unke Naam)

संज्ञा पांच प्रकार की होती हैं, उनके नाम है – व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा, द्रव्यवाचक संज्ञा और समूहवाचक संज्ञा।

संज्ञा के प्रकार इन हिंदी (Types Of Noun In Hindi)

संज्ञा पांच प्रकार की होती हैं, जिनके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गयी है।

1) समूहवाचक संज्ञा

समूहवाचक संज्ञा वे शब्द हैं जिनसे समूह का बोध होता है, उदाहरण के लिए आर्मी, पुलिस, परिवार, मेला, भीड़, टीम, सेना आदि।

2) द्रव्यवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा वे शब्द हैं जिनसे द्रव्य का बोध होता है, जैसे पानी, तेल, घी, लोहा, कोयला, हीरा, चीनी, सोना, फल, सब्जी, आदि।

3) जातिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा वे शब्द होते हैं जिनसे किसी प्राणी या वस्तु की जाति का बोध होता है, उदाहरण के लिए – फूल, फल, पेड़, घोड़ा, बच्चा ,जानवर, नदी, पहाड़ आदि।

4) व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा वे शब्द हैं जिनसे किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम का बोध होता है, उदाहरण- मुंबई, दिल्ली, राम, रामायण, जयपुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, राकेश, पूजा आदि।

5) भाववाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा वे शब्द हैं जिनसे ‘गुण’, ‘दोष’, ‘भाव’ का बोध होता है, जैसे- अच्छा, बुरा, दुःख, सुख, खूबसूरती, बचपन, गुस्सा, सच, झूठ, मिठास, बुढ़ापा, गरीबी, आजादी, साहस, वीरता आदि।

FAQs

संज्ञा के कितने प्रकार है?
संज्ञा के पांच (5) प्रकार है।

संज्ञा के प्रकार के नाम क्या है?
संज्ञा के प्रकार के नाम है – जातिवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा, समूहवाचक संज्ञा और द्रव्यवाचक संज्ञा।

संज्ञा के 5 प्रकार कौन कौन से हैं?
संज्ञा के 5 प्रकार है – जातिवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा, समूहवाचक संज्ञा और द्रव्यवाचक संज्ञा।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा कितने प्रकार की होती है उनके नाम के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख संज्ञा क्या है, संज्ञा के प्रकार क्या है अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

Leave a Comment