बागेश्वर धाम कहां है, बागेश्वर धाम कहां पर है बताइए (Bageshwar Dham Kahan Per Hai Bataiye)

Bageshwar Dham Kaha Hai In Hindi: देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है बागेश्वर धाम। बागेश्वर धाम से अब आप भलीभांति परिचित हो चुके होंगे। बागेश्वर धाम जाते ही सभी भक्तों के सारे दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। बागेश्वर भगवान बालाजी यानि हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है। इस धाम पर भक्त और श्रदालु अपनी अर्जी लेकर आते हैं और बालाजी उनकी अर्जी पूरी करते है।

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर के महाराज “श्री धीरेंद्र कृष्ण जी” द्वारा टोकन के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस दिव्य धाम से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।

बागेश्वर धाम में टोकन के माध्यम से अर्जी लगाई जाती है। अगर आप भी अपने जीवन में किसी समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो अब आप घर बैठे ही बागेश्वर धाम के लिए अर्जी सकते है। और अगर आप बागेश्वर धाम के दर्शन करना चाहते हैं, तो भी दर्शन के लिए जा सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको बागेश्वर धाम कहां पर है, बागेश्वर धाम कैसे जाए, बागेश्वर धाम जाने का रास्ता, बागेश्वर धाम से टोकन कैसे प्राप्त करें, बागेश्वर धाम के लिए घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं आदि के बारे में जानकारी देने वाले है, अगर आप यह सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

बागेश्वर धाम कहां पर है बताइए (Bageshwar Dham Kaha Par Hai)

एमपी राज्य (मध्य प्रदेश राज्य) के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है। बागेश्वर धाम बालाजी को समर्पित एक मंदिर है। बागेश्वर धाम के महाराज का नाम – श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी है। और बागेश्वर धाम सरकार मंदिर कार्यालय फोन नंबर – 8120592371 है।

अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप सड़क और हवाई मार्ग दोनों से बागेश्वर धाम जा सकते हैं। बागेश्वर धाम नज़दीकी एयरपोर्ट खजुराहो और नज़दीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर है।

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता इन हिंदी (Bageshwar Dham Jane Ka Rasta)

यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप इन माध्यमों से बागेश्वर धाम जा सकते है –

हवाई मार्ग से – गर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको धाम के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट यानी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचना होगा। इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी से छतरपुर पहुंच सकते हैं और फिर बाकी का रास्ता सड़क मार्ग से पूरा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से – यदि आप अपने वाहन से आ रहे हैं तो आपको पहले छतरपुर पहुंचना होगा। इसके बाद आपको खजुराहो पन्ना मार्ग पहुंचना होगा, जो यहां से 35 किमी दूर है। यहां पहुंचने पर आपको घड़ा टावर दिखाई देगा, जहां से आपको 3 किलोमीटर अंदर भागेश्वर धाम की ओर जाना होगा।

बस द्वारा – यदि आप बस से आने की सोच रहे हैं तो आपको अपने नजदीकी बस स्टैंड पर जाकर छतरपुर के लिए बस की जांच करनी होगी। आप ऑनलाइन बस चेक और बुक भी कर सकते हैं।

ट्रेन द्वारा – अगर आप ट्रेन से आते हैं तो अपने क्षेत्र से मप्र के छतरपुर जाने वाली ट्रेन देखनी है। फिर आपको बस या टैक्सी से खजुराहो पन्ना पहुंचना होगा, जो छतरपुर से 33 किमी दूर है। खजुराहो पन्ना पहुंचने के बाद गंज नामक स्थान से 3 किमी और अंदर आना होगा, जहां से आप धाम पहुंचेंगे।

बागेश्वर धाम के बारे में (About Bageshwar Dham In Hindi)

बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम छतरपुर बालाजी को समर्पित मंदिर है। इस प्रसिद्ध मंदिर में बागेश्वर धाम महाराज और बागेश्वर धाम सरकार गुरुजी का नाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी है, जिनके दर्शन के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

बागेश्वर धाम में भक्तों को अर्जी लगानी होती है, अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है। भक्त बागेश्वर धाम पर जाकर अपनी अर्जी लगाकर टोकन ले सकते हैं।

टोकन मिलने के बाद टोकन के अनुसार भक्तों को निर्धारित समय पर बागेश्वर धाम पहुंचना होता है, यहां महाराज जी भक्तों द्वारा बिना बताए समस्याओं का समाधान करते हैं।

इसके साथ ही धाम में भक्त बागेश्वर धाम सरकार में हो रही श्री राम कथा को सुनते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे भक्त जो कथा में शामिल नहीं हो पाते है, वे यूट्यूब चैनल व अन्य साधनों के माध्यम से लाइव प्रसारण देख सकते है। साथ ही भक्त घर बैठे अर्जी भी लगा सकते हैं।

बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करें (Bageshwar Dham Token)

बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मंदिर की सेवा समिति द्वारा टोकन जारी किया जाता है। इसके लिए टोकन लेना जरूरी होता है, बता दें कि मंदिर द्वारा दिए गए टोकन हर दिन एक खास तारीख और दिन पर दिए जाते हैं।

इसके लिए आप मंदिर के कर्मचारियों से टोकन के लिए समय और तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी प्राप्त करने के बाद आप उस दिन धाम जा सकते है। टोकन प्राप्त होने पर आपकी अर्जी बागेश्वर धाम के चरणों में लग जाती है।

घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं इन हिंदी (Bageshwar Dham Me Arji Kaise Lagaye)

अगर आप बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)आने के लिए अपनी अर्जी लगाना चाहधाम सरकार में अर्जी करने के लिए सबसे पहले एक लाल कपड़ा लें और उसमें नारियल लपेट लें।ते हैं तो इसके लिए मंदिर के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा बताया गया है कि आप घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हैं। तो आइये जानते है घर बैठे कैसे लगाएं अर्जी –

बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने हेतु सबसे पहले एक लाल कपड़ा लें और उसमें एक नारियल लपेट लें।

इस दौरान आपको अपनी अर्जी (आप जिस भी मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगा रहे हैं) के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना है।

अब अपनी मनोकामना मांगने के बाद आपको भगवान बागेश्वर धाम सरकार की एक माला (ॐ बागेश्वर नमः) का जाप करना है और नारियल को अपने पूजा स्थान पर रखना है।

तो इस तरह से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में आपकी अर्जी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

कैसे जाने अर्जी स्वीकार हुई या नहीं (Arji Lagi Ya Nahi)

यह जानने के लिए कि आपकी अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं, आपको निम्नलिखित घटनाओं पर यहां ध्यान देना होगा।

अर्जी स्वीकार हुई या नहीं, आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आपने सपने में लगातार दो दिनों तक हनुमान जी को वानर रूप में देखा है या नहीं। यदि आप ऐसी घटनाओं का अनुभव करते हैं, तो समझ लें कि बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में आपकी अर्जी लग गयी है।

FAQs

बागेश्वर धाम कहां है?
एमपी राज्य (मध्य प्रदेश राज्य) के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है।

बागेश्वर धाम टोल फ्री नंबर क्या है?
919630313211

बागेश्वर धाम कहां है कौन से राज्य में?
एमपी राज्य (मध्य प्रदेश राज्य) के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है।

बागेश्वर धाम कौन से जिला में स्थित है?
एमपी राज्य (मध्य प्रदेश राज्य) के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको बागेश्वर धाम कहां है बालाजी (Bageshwar Dham Kahan Hai) के अलावा बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करें, घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं और अर्जी स्वीकार हुई या नहीं कैसे पता करे के बारे में भी जानकारी प्रदान की है।

हमे उम्मीद है आपको यह लेख बागेश्वर धाम कहां है (Bageshwar Dham Kahan Per Hai Bataiye) अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख बागेश्वर धाम कहां है (Bageshwar Dham Kaha Hai) अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment