पबजी का फुल फॉर्म क्या होता है (PUBG Ka Full Form Kya Hota Hai) – Full Form Of PUBG In Hindi

PUBG Ka Full Form Kya Hai In Hindi: पबजी एक वर्चुअल गेम है। जिसमें करीब 100 खिलाड़ी एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर खेलते हैं, जिससे यह खेल काफी रोमांचक हो जाता है। पबजी की इसी खूबी की वजह से यह गेम काफी लोकप्रिय हुआ है।

आज के इस लेख में आप जानेंगे की पबजी क्या है, पबजी का फुल फॉर्म क्या है और पबजी को किसने बनाया है आदि। इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे।

तो आइये आपका ज्यादा समय न लेते हुए आज का यह लेख पबजी इन हिंदी शुरू करते है और जानते है पबजी का फुल फॉर्म क्या होता है (What Is PUBG Full Form In Hindi) –

पबजी का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form Of PUBG In Hindi)

पबजी का फुल फॉर्म है – प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स (PlayerUnknown’s BattleGrounds)।

पबजी का हिंदी में मतलब क्या होता है? (PUBG Meaning In Hindi)

पबजी का हिंदी में मतलब युद्ध के मैदान में अज्ञात प्लेयर होता है।

पबजी क्या है? (What Is PUBG In Hindi)

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड यानि पबजी दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल की सहायक कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित और प्रकाशित एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है।

पबजी एक तरह का ऑनलाइन गेम है। जिसमे एक समय में एक से ज्यादा खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसमें एक ही समय में 100 से अधिक खिलाड़ियों को खेलने की व्यवस्था की गयी है।

पबजी के बारे (About PUBG In Hindi)

पबजी को 2017 में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसे सिर्फ कंप्यूटर और एक्सबॉक्स के लिए ही बनाया गया था। लॉन्च होते ही यह गेम बहुत जल्दी फेमस हो गया और इसकी गिनती सबसे फेमस गेम्स में होने लगी।

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसके मोबाइल वर्जन को रिलीज करने की सोची। फिर 9 फरवरी 2018 को चीन के साथ मिलकर पबजी मोबाइल और पबजी लाइट को लॉन्च किया गया और यह काफी हिट भी हुआ।

फिर पबजी मोबाइल के टूर्नामेंट शुरू किए गए, जिसमें जीतने वाले खिलाड़ियों को काफी अच्छे इनाम भी दिए गए।

लेकिन हाल ही में चीन-भारत विवाद के बाद चीन के 200 से अधिक ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिनमें दो लोकप्रिय ऐप टिकटॉक और पबजी थे। अब इन दोनों ऐप्स को भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

लेकिन फिर भी कंप्यूटर और एक्सबॉक्स पर पबजी खेला जाता है। क्योंकि इस गेम को साउथ कोरिया की ब्लूहोल कंपनी ने बनाया है और इसका चीन से कोई लेना-देना नहीं है।

पबजी बॉट क्या हैं? (PUBG Bots In Hindi)

पबजी बॉट एक प्रोग्राम किया हुआ कैरेक्टर होता है जो बिल्कुल एक खिलाड़ी जैसा दिखता है। इससे किसी को कोई खास नुकसान नहीं होता है। यह किसी भी नए खिलाड़ी के कौशल को बढ़ाने और खेल में उसकी रुचि बनाए रखने के लिए किया जाता है। ये बोट्स कंप्यूटर द्वारा चलाए जाते है।

पबजी फैक्ट इन हिंदी (PUBG Facts In Hindi)

  • पबजी को एक गेमर ने बनाया है जिसका नाम है – ब्रेंडन ग्रीन।
  • पबजी में मौजूद kar98k नाम की बुलेट (7.62mm) करीब 300 मीटर के बाद नीचे जमीन की ओर जाने लगती है।
  • इस गेम में आने वाला सर्कल गोल नहीं बल्कि चौकोर होने वाला था, लेकिन गेम बनाने वाले को इसकी कोडिंग नहीं आती थी, जिसके कारण आज भी राउंड सर्कल ही आता है।
  • यह इतना मशहूर हो गया है कि भारत में हर 3 में से एक युवा पबजी खेलता है।
  • अगर आप पबजी खेलते हैं तो हैकर का नाम तो आपने सुना ही होगा। करीब 1 करोड़ लोग हैकिंग करके पबजी मोबाइल खेलते हैं और मैच जीत जाते हैं।
  • पबजी का मैप चेरनोबिल शहर का है, जहां गैस रिसाव के कारण पूरे शहर को रातों-रात खाली करना पड़ा था, जिसके कारण आपको खेल में खंडहर, खाली घर और कोई भी जानवर नजर नहीं आएगा।
  • “विनर विनर चिकन डिनर” का इस्तेमाल लास वेगास के जुआरी करते हैं साथ ही मूवी ’21’ में भी इसका इस्तेमाल किया गया था।

FAQs For PUBG Ka Full Form Kya Hai

पबजी का पूरा नाम क्या है?
पबजी का पूरा नाम प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स है।

पबजी का हिंदी में मतलब क्या होता है?
पबजी का हिंदी में मतलब होता है – युद्ध के मैदान में अज्ञात प्लेयर।

पबजी गेम किसके द्वारा विकसित किया गया है?
पबजी गेम को पबजी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है।

पबजी गेम को किस साल लॉन्च किया गया था?
पबजी गेम वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था।

विनर विनर चिकन डिनर का इस्तेमाल किस मूवी में किया गया है?
मूवी ’21’ में विनर विनर चिकन डिनर का इस्तेमाल किया गया है।

पबजी का मैप किस शहर का है?
पबजी का मैप चेरनोबिल शहर का है।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको पबजी के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख पबजी का फुल फॉर्म क्या होता है (PUBG Ka Full Form Kya Hota Hai In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment