अलमारी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए (Almari Ka Muh Kis Disha Me Hona Chahiye)

अलमारी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए – वास्तु के नियमों के अनुसार घर में रुपए-पैसे रखने के स्थान को लेकर भी कुछ विशेष नियम होते हैं। इन नियमों के अनुसार पैसों की अलमारी को सही स्थान पर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और देवी लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। वास्तु के इन नियमों को अपनाने से आपके घर में धन की कमी नहीं होती है और व्यापार में भी लाभ मिलता है।

आज के इस लेख में हम आपको अलमारी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए के साथ साथ इस विषय से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको देने वाले है। इसलिए इस लेख के आखरी तक बने रहे, तो आइये जानते है –

अलमारी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए (Almari Ka Muh Kis Disha Me Hona Chahiye)

अलमारी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। अलमारी को हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। ध्यान रखें कि पैसों की अलमारी भी उत्तर-पूर्व कोने में नहीं रखनी चाहिए। क्योकि इस दिशा में अलमारी रखना बहुत अशुभ माना जाता है।

दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखी अलमारियों में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं।

आपको अलमारी इस प्रकार रखनी चाहिए कि उसके दरवाजे कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न खुलें। जिन अलमारियों की दरवाजे दक्षिण दिशा में खुलते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। पैसों के मामले में ये अक्सर खाली रहते हैं।

अगर आपके घर में अलमारी दीवार में नहीं लगी है तो ध्यान रखें कि उसे सीधे जमीन पर न रखें। बल्कि अलमारी के नीचे लकड़ी का स्टैंड या कुछ और होना चाहिए। पैसों की अलमारी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसे सीधे जमीन पर रखना सही नहीं है। इस दोष को दूर करने के लिए आप अलमारी के नीचे कपड़ा बिछा सकते हैं या फिर आप लकड़ी के टुकड़े भी अलमारी के नीचे लगा सकते हैं।

अलमारी के अंदर रखी छोटी तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। तिजोरी में हमेशा कुछ पैसे और आभूषण रखने चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आपके घर का रास्ता कभी नहीं भूलती हैं और आपके घर आकर आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

आपको पैसों की अलमारी में हमेशा विषम संख्या में चांदी के सिक्के रखने चाहिए और साथ ही एक लाल कपड़े में गोमती चक्र भी रखना चाहिए। आपको हर साल दिवाली के शुभ अवसर पर इन सिक्कों और गोमती चक्र की पूजा करनी चाहिए। इससे आपके घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहेगी और सभी की उन्नति होगी।

FAQs

घर में अलमारी का मुंह किधर खुलना चाहिए?
घर में अलमारी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में खुलना चाहिए।

बेडरूम में अलमारी कौन सी दिशा में रखें?
बेडरूम में अलमारी दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें ताकि अलमारी उत्तर या पूर्व की तरफ खुल सके।

पश्चिम दिशा में अलमारी का मुंह खुलने से क्या होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार वरुण देव को इस दिशा का स्वामी माना जाता है। इस दिशा में धन रखने से धन प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और धन पानी की तरह खर्च होता है। इसलिए आर्थिक तंगी बनी रहती है।

क्या हम अलमारी को दक्षिण पूर्व दिशा में रख सकते हैं?
नहीं अलमारी को दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको अलमारी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए (Almari Ka Muh Kis Disha Me Hona Chahiye) के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख अलमारी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

Leave a Comment